एनजीओ और संस्थानों पर राहत सामग्री बांटने पर रोक

भोपाल. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान निजी संस्थानों और एनजीओ के राहत सामग्री बांटने पर रोक लगा दी है। आदेश में कहा गया है कि राहत सामग्र्री बांटने के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अब राहत सामग्री सिर्फ जिला प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा। संस्थाएं सहायता के लिए अपना योगदान जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। 



और नया पुराने