फीस माफी के लिए एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील


भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई ने कुलपित पी नरहरि को फीस में राहत देने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। छात्र संगठन ने कुलपति को फीस भरने को लेकर राहत देने की मांग की है। मांग करते हुए कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया गया था। विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र बीपीएल और एपीएल परिवार से आते हैं। जिनकी सालाना आय दो लाख से कम है। उनकी फीस माफ की जाए। ऐसे छात्र फीस भरने में आसमर्थ हैं। साथ ही ज्ञापन में प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है। केंद्र सरकार ने कहा था कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्रों पर फीस भरने को लेकर दवाब न बनाएं। केवल ट्यूशन फीस ही चार्ज करें।  



और नया पुराने