भोपाल: फ्लाइट शुरू होने से पहले ही भरी उड़ान, लिकर व्यवसायी की बेटी सहित चार लोगों को लेकर दिल्ली गया इंडिगो एयरक्राफ्ट


भोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने से पहले सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे इंडिगो के (9201-9202) 180 सीटर एयरक्रॉफ्ट ने सिर्फ चार सवारियों के साथ दिल्ली की उड़ान भरी। जिसमें भोपाल के लिकर व्यवसायी जगदीश अरोरा की बेटी, उनके दो बच्चे व एक मेड सहित चार लोग सवार थे। इस मामले में अरोरा का कहना है कि बेटी के ससुराल वालों ने इस प्लेन की व्यवस्था की थी। बेटी काफी दिनों से यहां फंसी हुई थी, इसलिए उसके ससुराल वालों ने इंडिगो से छोटा प्लेन मांगा था, लेकिन वह उपलब्ध न होने के कारण कंपनी ने 180 सीटर एयरक्राफ्ट भेजा था। सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट को हायर करने में करीब दस लाख रुपए खर्च किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के भय के चलते ही पूरा प्लेन किराए पर लिया गया था। जानकारी के अनुसार यह एयरक्राफ्ट उस दिन सुबह 9:30 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुई और 10:30 बजे भोपाल में लैंड हुई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि सोमवार को इंडिगो का 180 सीटर प्लेन आया था, जिससे चार सवारियां रवाना हुई थीं।


और नया पुराने