Gunsman Brutality in Sehore: सीहोर में खौफ फैला रहे बंदूकबाज, पेपर मिल की विवादित जमीन कब्जाने हाथ में ले रहे कानून, पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे डर का माहौल


सीहोर। इन दिनों सीहोर में गुंडागर्दी का आलम पसरा हुआ है। जमीन पर कब्जे दर कब्जे किए जा रहे हैं। इन्हीं की बानगी अब हथियारों और कानून हाथ में लेने से भी दबंग पीछे नहीं हट रहे हैं। अब सवाल शहर की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी उठ रहा है। आगे जाकर शहर किस तरह के कानून के संरक्षण में रहेगा, यह सवाल भी पैदा हो गया है। 

जानें क्या है पूरा मामला: शहर के वरिष्ठ पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। शहर में कभी पेपर मिल हुआ करती थी, उसी की जमीन पर कब्जे से जुड़ा विवाद है। यहां लगभग तीन दशक से ज्यादा समय से विवाद के चलते कुछ लोगों ने मिल की जमीन पर कब्जा कर लिया था। अब यह इलाका कुछ वक्त से चिंतामणि डेवलपर के हिस्से में है। जब वहां कुछ कब्जाधारी पहुंचे तो चिंतामणि डेवलपर के गन मैन ने उन लोगों (पुराने कब्जाधारी) पर बंदूक तान दी। सूत्रों की मानें तो कब्जाधारियों का पेपर मिल मालिकों से विवाद चल रहा है।

पेपर मिल की जमीन पर 35 साल से खेती कर रहे पुराने कब्जाधारी आज वहां पहुचे तो वहां उपस्थित चिंतामणि डेवलपर के गन मैन ने बंदूक तान दी। सूत्रों की मानें तो कब्जाधारियों का पेपर मिल मालिकों से विवाद चल रहा है।

Posted by Yogesh Upadhyay on Monday, June 24, 2024


सीहोर प्रशासन से सवाल: खुलेआम आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले इस तरह के लोगों पर प्रशासन लगाम क्यों नहीं लगा रहा। ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है। सवाल उठता है कि शहर में दबंगों का राज चल रहा है? क्या इलाके में दबंगाई फिर पैर पसार रही है? पुलिस अधिक्षक की तरफ़ से अबतक किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं?

(Note: सूत्रों के हवाले से मिली ख़बर की जवाबदेही किसी मीडिया संस्थान की नहीं होती है, हालांकि खबर की तस्वीर सच बता रही है)

#SehoreCrimeNews #LadaiJariHaiNews #Trendingnews #newsupdate #chintamanideveloper 
और नया पुराने