CM Praises Sehore Collector: CM मोहन यादव ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की तारीफ, बोले : रेलवे - जिला प्रशासन वन्य जीवों के लिए संवेदनशील| Ladai Jari Hai| लड़ाई जारी है|


CM Praises Sehore Collector| सीहोर (वरुण 'गोलू' समाधिया की रिपोर्ट)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाघिन के घायल शावकों की जीवन रक्षा के लिए सीहोर जिला प्रशासन और भोपाल रेल मंडल द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही की सराहना की है।


क्या बोले मुख्यमंत्री: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सोमवार की सुबह सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट में बाघिन के तीन शावक रेल्वे ट्रैक दुर्घटना के शिकार हो गये थे। 

ये भी पढ़ें...

Sehore Tiger Dead Cub Injured: ट्रेन की चपेट में आने से Tiger की दर्दनाक मौत, 2 मासूम शावक बुरी तरह घायल, डॉक्टर की निगरानी में ट्रीटमेंट जारी| लड़ाई जारी है| ग्राउंड रिपोर्ट | 

Special Train For Baby Tiger: घायल शावकों के लिए चली एक डिब्बे की स्पेशल Train, जिला प्रशासन- रेलवे की सूझबूझ आई काम, भोपाल में जारी ईलाज| लड़ाई जारी है| Sehore News| |

दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई लेकिन शेष दो घायल शावकों का रेस्क्यू किया जाकर उपचार के लिये भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना करते हुए कहा कि सीहोर जिला प्रशासन एवं रेल मंडल द्वारा मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन के प्रति संवेदनशील होकर दायित्व निभाने का यह श्रेष्ठ उदाहरण है।

जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी 

************लड़ाई जारी है***********
www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
© Ladai Jari Hai Media Organisation 

#Sehore #madhyapradesh #national #news Sehore IAS Praveen Singh #cmmohanyadav
और नया पुराने