Sehore Weather News Update : सीहोर जिले में जून से जुलाई के बीच कितने इंच हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किये आंकड़े


सीहोर. जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 52.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 68.0मिलीमीटर, श्यामपुर में 22.5आष्टा में 78.0जावर में 26.0, इछावर में 126.0भैरूंदा में 44.0बुधनी में 22.4रेहटी में 33.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में 01 जून से 22 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 424.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 575.3 मिलीमीटर थी।  

जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 22 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 505.7मिलीमीटरश्यामपुर में 421.5आष्टा में 393.0जावर में 260.0इछावर में 646.5भैरूंदा में 322.2, बुधनी में 398.4 तथा रेहटी में 449.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 

************लड़ाई जारी है*********** www.ladaijarihai.page..आप हमें ईमेल ladaijarihai1999@gmail.com भी कर सकते हैं... साथ ही विज्ञापन देने, यह विज्ञापन से जुड़ी खबरें और कंटेंट ब्रांडिंग के लिए नीचे दिए फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं © Ladai Jari Hai Media Organisation
और नया पुराने