नई दिल्ली। केंद्र - राज्य सरकारों के लाखों कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया। PM नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। कर्मचारियों को पिछले 10 साल से 8वें वेतन आयोग का इंतजार था।
कबसे लागू होगा 8वां वेतन आयोग
साल 2026 में 7वें वेतन आयोग का समय खत्म हो जाएगा। 8वां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट देने से पहले राज्य सरकारों, सरकारी कंपनियों आदि से बातचीत करेगा।
सरकार जल्द ही आठवें पे कमिशन के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि 8वां पे कमीशन जनवरी 2026 से लागू हो सकता है, क्योंकि जनवरी में ही 7वें वेतन आयोग की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी।
इससे पहले सभी हितधारकों और सरकारों से सलाह-मशविरा कर लिया जाएगा।
8वें वेतन आयोग में क्या बदलाव?: सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन ढांचे, भत्तों और पेंशनों में महत्वपूर्ण बदलाव किए थे।
माना जा रहा है कि इस बार भी इन सभी में बदलाव होगा। आयोग की सिफारिशों से कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों दोनों को लाभ होगा। जैसा कि पता है हर 10 साल में केंद्र सरकार वेतन आयोग का गठन करती है।
इसमें महंगाई और आर्थिक परिस्थितियों के लिहाज से कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और लाभ की समीक्षा की जाती है। इसके बाद महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) दोनों में बदलाव होता है।
____________________________________
Ladai Jari Hai News, Breaking News, Online News, National News