श्यामपुर। ग्राम सिराड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर महिला सरपंच एवं उपसरपंच को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।
जनसुनवाई में गुलाब सिंह, पवन, नकुल, राजू, दिलीप कुमार, प्रदीप, मनोज, प्रभुलाल, मोहनलाल, बबलू, संदीप, महेश, विजय सिंह, दिनेश, कैलाश, तोरण सिंह ने शिकायत पत्र सौंपा।
उनका आरोप है कि दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित रासलाखेड़ी एवं दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सिराड़ी श्यामपुर जिला सीहोर के ग्राम वासियों द्वारा उपपंजीयक सहकारिता विभाग सीहोर में शिकायत की गई थी।
जिसमें उपपंजीयक सहकारिता विभाग द्वारा रोहित नागर अंकेक्षक को दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सिराड़ी एवं रासलाखेड़ी की जांच सौंपी गई थी।
जांच में यह पाया गया कि चंद्रकला दांगी आज दिनांक तक दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित रासलाखेड़ी के सचिव पद पर पदस्थ है और ग्राम पंचायत सिराड़ी की सरपंच भी है।
बैंक ऑफ इंडिया शाखा श्यामपुर में बचत खाता क्रमांक 901220110000071 से आज दिनांक तक आहरण किया जा रहा है। इसी प्रकार दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सिराड़ी के सचिव रघुवीर सिंह दांगी है।
इसका खाता भी बैंक ऑफ इंडिया शाखा श्यामपुर में बचत खाता क्रमांक 901220110000050 से आज दिनांक तक आहरण किया जा रहा है। जबकि रघुवीर सिंह दांगी ग्राम पंचायत सिराड़ी का वर्तमान में उपसरपंच भी है, उपरोक्त दोनों पति- पत्नि ने मिथ्या कथन दिया है कि हमने संस्था को सचिव पद से त्याग पत्र दे दिया है।
ज्ञाम हो कि मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36 (1) में सरपंच और उपसरपंच अयोग्यता का उल्लेख किया गया है। जिसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति सरपंच एवं उपसरपंच के पद पर रहकर अन्य किसी सहकारी संस्था में आर्थिक लाभ प्राप्त करता है, तो वह सरपंच एवं उपसरपंच पद से अयोग्य घोषित हो जाता है।
उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत सिराड़ी की महिला सरपंच एवं उपसरपंच को अयोग्य घोषित करने की कृपा करें।
ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित रासलाखेड़ी के खाते का संचालन आज दिनांक तक चंद्रकला दांगी द्वारा किया जा रहा है।
इसी प्रकार दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सिराड़ी का बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। उसका संचालन रघुवीर सिंह दांगी द्वारा किया जा रहा है।
जांच अधिकारी ने पूछा तो सचिव का कहना है कि हमने दूध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित रासलाखेड़ी के सचिव पद से त्याग पत्र दे दिया है।
(यह खबर हमें प्रेस रिलीज़ के द्वारा प्राप्त हुई है, लड़ाई जारी है संस्थान का इससे कोई लेना देना नहीं है)
Sehore News, Press Release, Latest News, Viral News, Update News