Sehore News Veteran Journalist Rishabh Gandhi | संस्मरण: बात उस दौर की जब देश में राजनीतिक हलचल थी। केंद्र में किसी राजनीतिक दल की स्थाई सत्ता नहीं थी। यही हाल मध्यप्रदेश में था लेकिन अर्जुन सिंह और मोतीलाल वोरा प्रदेश की कुर्सी पर आ जा रहे थे। लेकिन हम बात राजनीति की नहीं, निडर पत्रकारिता के एक सिपाही ऋषभ गांधी की करेंगे, जो सीहोर से जुड़ी है।
घटना का संस्मरण शहर के वरिष्ठ पत्रकार और Ladai Jari Hai Media Organisation के संस्थापक राकेश समाधिया साझा कर रहे हैं।
यूं तो वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ गांधी की निडरता के अनेकों किस्से हैं। उनमें से कई किस्से तो शहर की विरासत को बचाने को लेकर हैं, जिनमें से एक प्रसिद्ध तोप कांड जिसे उस समय के SDM और नगरपालिका के प्रशासक RP शर्मा ने औने पौने दामों पर कबाड़ी को बेच दिया था। इसकी भनक जब श्री गांधी लगी तो उन्होंने अपने साइकिलों स्टाइल दैनिक अखबार फुरसत में प्रमुखता से प्रसारित कर उसे जन आंदोलन का रूप दे दिया। मजबूर होकर तत्कालीन SDM को कबाड़ी से तोप वापस लेनी पड़ी, बाद में प्रशासन द्वारा यह तोप नगर के छत पर सम्मान के साथ स्थापित करना पड़ी। बताया जाता है कि इस तोप का प्रयोग 1857 के विद्रोही सिपाहियों के खिलाफ अंग्रेजों ने किया था। यह ऐतिहासिक तोप नगरपालिका भवन में आज भी स्थापित है, जो उस दौर की याद दिलाती है। इसका श्रेय स्वर्गीय श्री गांधी को ही जाता है। इसी प्रकार 1857 में बगावत करने वाले 356 सैनिकों के शहादत स्थल (समाधि स्थल) को खोजने का श्रेय भी श्री स्वर्गीय ऋषभ गांधी को ही जाता है।
जब मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा को कर दिया था लाल - पीला
ऋषभ गांधी की निडरता ऐसी थी कि वह अन्य पत्रकार साथियों के लिए प्रेरणा का काम भी करती थी। किसी भी अधिकारी और नेता के खिलाफ मुंह पर बोल देना, उनकी खासियत थी। एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा के कार्यकाल में जब जिला पत्रकार संघ के सदस्य जिनमें पूर्व विधायक स्वर्गीय स्वर्गीय शंकरलाल साबू, ऋषभ गांधी, बाल कृष्ण नामदेव, पुरूषोतम कुईया, राकेश समाधिया, रामनरायण ताम्रकार, प्रदीप समाधिया सहित अन्य पत्रकार साथी जब मुख्यमंत्री को उनके निवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे, उस समय ऋषभ गांधी ने बिना रंग गुलाल के कैसी शुभकामनाएं, कहते हुए स्वर्गीय वोरा को रंग गुलाल से सराबोर कर दिया। जिसे लेकर वोरा की नाराजगी भी दिखाई दी, लेकिन वरिष्ठ पत्रकारों ने बात को सम्भाल लिया।
नेशनल मिडिया फाउंडेशन दिल्ली की सीहोर शाखा ने सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री ऋषभ गांधी की जयंती पर शहीद स्मारक मै...
Posted by Ramnarayan Tamrakar on Sunday, August 31, 2025
ऐसा निडर था, जिले का यह पत्रकार.... लड़ाई जारी है मीडिया संस्थान की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि..!!
Journalist Rishabh Gandhi, Sehore News, Latest News, Trending News
Tags
ताजा खबरें
सीहोर
सीहोर की खबरें
हिंदी न्यूज
Hindi News
Ladai Jari Hai
Latest News
Rishabh Gandhi Death Anniversary