सीहोर। हर साल अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाहों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीय 30 अप्रैल को है, इस अवसर पर बाल विवाह होने की संभावना बनी रहती है।
जिले में बाल विवाहों को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर बालागुरू के. ने सीहोर स्थित वन स्टॉप सेंटर में कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर 07562221666 जारी किया है।
कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में बाल विवाह की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के सभी अनुभागों के एसडीएम को दल प्रभारी बनाया गया है।
#Sehore #News #LadaiJariHai #BreakingNews #LocalNews