Posted by Sehore Police on Wednesday, July 16, 2025
वरिष्ठ पत्रकार राकेश समाधिया की रिपोर्ट....
सीहोर (Sehore Police)। जिला पुलिस प्रशासन इन दिनों साइबर सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर और एक्शन के मूड में नजर आ रहा है, चोरी के मोबाइल की बरामदगी के बाद SP दीपक शुक्ला एंड टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बिलकिसगंज के रहने वाले फरियादी ओेमप्रकाश से होम लोन की सब्सिडी के नाम पर करीब ₹18 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गाजियाबाद उ.प्र. से गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरी घटना?
पिछले महीने की एक जून को फरियादी ओमप्रकाश (पिता मदनलाल तिवारी) (उम्र 52) साल ने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताया,
"फरवरी 2025 में मो.न. 9811685386 सें मोबाईल न. 9575349840 पर फोन कॉल आया, जिसने मुझे बताया कि मैं दिल्ली से बोल रहा हुँ, आपकी होम लोन की 2,67,119/- रुपये की सब्सिडी आनी हैं, जिसके लिए आपको पहले एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना पडेगा, जिसमें आपकी सब्सिटी के पैसे आएंगे व लोन भी लेना पड़ेगा और आपके सभी डॉक्यूमेंड मेरे पास व्हट्सएप न. पर भेज दो।"
फरियादी के अनुसार, "फिर मैंने अपना आधार कार्ड,पेन कार्ड, एस.बी.आई. बैंक कि पास बुक कि फोटो अपने मोबाईल से उसके व्हट्सएप पर भेज दिए। मैंने HDFC Bank Sehore से लोन दिनाँक 31.03.2025 को लिया था, जो मैरे एस.बी.आई. बैंक खाता में क्रेडिट हुआ था। जिसके बाद कॉलर ने मुझसे लोन के पैसे एक्सिस बैंक खाते में डालने को बोला। मैंने लोन के पैसे दिनाँक 02.04.2025 को रुपये एक्सिस बैंक में मेरे एसबीआई बैंक शाखा बिलकिसगंज से आरटीजीस ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद मैंने 24.04.2025 को और रुपये इसी तरह ट्रांसफर किए, उसके बाद 02.05.2025 को फिर रुपये इसी तरह ट्रांसफर किए। फिर इसी तरह कुल 17,97449.55 रुपये आरोपी द्वारा मेरे खाते से किसी अन्य खाते मे ट्रांसफर कर मेरे साथ करीब 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई। इसके बाद मैने थाना बिलकिसगंज मे रिपोर्ट किया जिस पर बिलकिसगंज पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 71/2025 धारा 318(4), 338,336(3), 340(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।"
जानकारी के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुनिता रावत एवं एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मागर्दर्शन थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य को एकत्रित कर सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर पता चला कि आरोपी गाजियाबाद उ.प्र. से घटना को अजाम दिया है। जिस पर उनि सलीम खान के नेतृत्व मे एक टीम को दिल्ली गाजियाबाद भेजा गया। जिसने अपराध धारा सदर का आरोपी अफजल पिता स्व मोहम्मद इलाही उम्र 32 साल नि. यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली को पकड़ा।
इसकी तलाशी लेने पर संदिग्ध के पास से 09 मोबाइल 10 सिम कार्ड , 13 एटीएम कार्ड एवं एक लेपटाप मिला। उक्त आरोपी से अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी से फ्रॉड की राशी कुल 17,90,000 रूपये एवं अन्य 2 एटीएम कार्ड जप्त किये गये।
इस कार्रवाई को थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, आरक्षक अर्पण कुल्हारे, आनंद मीणा , साइबर सेल प्र.आर. सुशील, शैलेन्द्र, अभिषेक, अर्पित, तरुण ने अंजाम दिया।
Sehore Cyber Cell, Latest News, Sehore News, ताजा खबरें, ladai jari hai, लड़ाई जारी है,
(Email करें: ladaijarihai1999@gmail.com)
Tags
मध्यप्रदेश
राज्य
सीहोर
सीहोर की खबरें
cyber cell sehore
Latest News
MP News
Sehore Police
sehore police news
SP Deepak Shukla
Trending News