सीहोर. जिले के एक निजी कॉलेज (VIT University Sehore) के पांच छात्र रविवार को इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के जंगल में पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान दो छात्र भैरूं कुआं नाम के गहरे जलस्रोत में डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही इछावर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। डूबने वाले छात्रों की पहचान सिम्मुक और हेमंत, दोनों निवासी आंध्रप्रदेश, के रूप में हुई है। ताजा खबर के मुताबिक, दोनों छात्रों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
एसपी दीपक शुक्ला के अनुसार वीआईटी कॉलेज, कोठरी थाना आष्टा के 05 दोस्त आज शाम के लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो वाटरफॉल देखने व नहाने आये थे | जिसमे से 2 बच्चे की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई।
MP News : Two VIT Student Dead in SehoreSehore News: VIT के दो छात्रों की डूबने से मौत, आंध्र प्रदेश के थे दोनों बच्चे...!! कलेक्टर के आदेश के बाद भी जलभराव वाली जगह पर जाने से नहीं आ रहे लोग बाज... Collector Office Sehore Sehore Police Dr Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan Jitu Patwari Digvijaya Singh Rahul Gandhi Kanhaiya Kumar Nara Chandrababu Naidu #ladaijarihai #sehorenews #reelschallenge #sehorepolice #MPNews #trendingnews #andhrapradesh #VIT #college
Posted by Ladai Jari Hai Digital News on Monday, July 28, 2025
मृतक 1-सिन्मुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद, हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद, एसडीईआरएफ को सूचना दे दी गई, जिसके बाद सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, और शव बरामद किए गए। घटना कल शाम 6 बजे की है। पिछले पंद्रह दिनों में जिले में 7 मौतें हुई हैं।
Ladai Jari Hai Media Organisation