Sehore News: प्रदेश के प्रतिष्ठित और देशभर में फेमस सीहोर जिले में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स धारदार हथियार (बका) लेकर मंदिर प्रांगण में घुसा और पुजारी समेत उसके साथी पर हमला बोल दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। शख्स ने मंदिर के पुजारी जय दुबे के बेटे और लोकेश सोनी नाम के सेवक पर धारदार हथियार ताना और जान से मारने की धमकी दी।
Sehore News Ganesh Mandirजंगलराज 2?: धारदार हथियार के साथ दिख रहा शख्स सीहोर जिले के क़स्बा निवासी हैं. सीहोर के गणेश मंदिर में शख्स धारदार हथियार लेकर पहुंचा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे मंदिर के पुजारी और उसके साथ खड़े एक शख्स से हाथपाई कर रहा है और धारदार हथियार से डराने कि कोशिश कर रहा है. इस वीडियो के आने के बाद से सीहोर की क़ानून व्यवस्था Sehore Police पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. #sehorepolice #trendingnews #sehorenews #viral #police #BJPGovernment #mpnews #ladaijarihai (Source: Social Media) #ganeshmandir #sehoreganeshmandir Collector Office Sehore Jitu Patwari Dr Mohan Yadav Narendra Modi Rajeev Gujrati Kanhaiya Kumar Shivraj Singh Chouhan Rahul Gandhi
Posted by Ladai Jari Hai Digital News on Saturday, July 26, 2025