सीहोर (राकेश समाधिया)। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मचने से मंगलवार को दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई, साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस घटना की पुष्टि स्वयं एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने न्यूज एजेंसी से की है। इसमें उन्होंने भगदड़ से दो लोगों (महिलाओं) के मरने और 6 लोगों के घायल होने की खबर को स्वीकारा है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
यह घटना 6 अगस्त को धाम से निकलने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में कांवड़ यात्रा से ठीक एक दिन पहले हुई है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा है “मुझे जानकारी मिली है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले को गंभीरता से लें। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उचित इंतज़ाम किए जाएंगे।”
कैसे घटी घटना?: घटना धाम पर अचानक भीड़ बढ़ने की वजह से हुई। यहां कांवड़ यात्रा के एक दिन पहले अचानक भीड़ बढ़ गई, श्रद्धालु बड़ी तादाद में वहां पहुंचे हुए हैं। प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम समिति के साथ मिलकर व्यवस्था का प्लान तैयार किया था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना घट गई।
(अपील: कृपया बुजुर्ग, बच्चे और बीमार जन भीड़ भरे इलाके में न जाएं)
Sehore News, Madhya Pradesh, Kubreshwar Dham, Pradeep Mishra, Latest News, Mohan Yadav, Latest News, ladai jari hai news, ladai jari hai media organisation, Kubreshwar Dhaam Stampede,
Tags
राष्ट्रीय
सीहोर की खबरें
Ladai Jari Hai News
Latest News
Madhya Pradesh News
National
National News
sehore news