सीहोर (राकेश समाधिया)। नगर के सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक 06 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा सीहोर बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे से प्रारंभ होगी और गंगा आश्रम रोड़, सीवन नदी घाट, कोलीपुरा चौराहा, इंदौर नाका, चौपाल सागर होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी।
भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह, कलेक्टर बालागुरू के., डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कावड़ यात्रा के सुचारू संचालन एवं श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण किया।
उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें...
इंदौर भोपाल रूट डायवर्ट
कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी शुक्ला ने इंदौर-भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग डाइवर्जन के संबंध में भी निर्देश दिए ताकि यातायात का सुगम संचालन हो सके।
उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर मोटरबोट, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए है।
उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
व्यवस्था में जुटी नगरपालिका और संगठन
कांवड़ यात्रा के लिए नगर पालिका जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर की धर्म प्रेमी जनता एवं समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों द्वारा कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है और भक्तों के नगर आगमन पर उनके स्वागत के लिए सीहोर आतुर है ।