जय किसान फसल ऋण माफी का जिला स्तर पर शिविर आयोजित

सीहोर। जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले की सभी जनपद पंचायत स्तर पर दिनाँक 07 जनवरी 2020 को शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला स्तर पर जनपद पंचायत सीहोर में आयोजित शिविर में श्री एस.एस. राजपूत उप संचालक कृषि, श्री दिलीप जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनद पंचायत सीहोर, श्री बी.एस. देवड़ा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सीहोर राष्ट्रीयकृत बैंक एवं जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, श्री आर.एस. जाट, नोडल अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी श्री एम.एस. मेवाड़ा साथ ही कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर में 311 प्रकरण प्रस्तुत हुए। उन प्रकरणों के निराकरण हेतु किसानों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर राष्ट्रीयकृत बैंकों को प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही बैंक ऑफ इण्डिया भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा, यूनियन बैंक, पंजाब नैशनल बैंक के अधिकारियों को सामाजसेवी श्री एम.एस. मेवाड़ा द्वारा मंच से संबोधित करते हुए बताया कि आपकी बैंक शाखाओं से 23 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक गुलाबी फार्मों ऋण प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाया था उन प्रकरणों का निराकरण शिविर के दौरान किया जाये।


और नया पुराने