India Lift T20 World Cup Trophy| भारत दूसरी बार बना विश्व चैंपियन| Virat Kohli|Rohit Sharma|

बारबाडोस। भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए, #T20CricketWorldCup फाइनल मुकाबले में अफ्रीकी टीम के मंसूबों पर पानी फेरते हुए, दूसरी बार सत्रह साल बाद विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। भारत की तरफ़ से विराट कोहली ने महत्वपूर्ण 76 रन बनाकर जीत हासिल की है। जीत के बाद से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। 
विराट और रोहित शर्मा भी जीत के बाद भावुक दिखे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का लक्ष्य अफ्रीका के सामने रखा था। रोमांच भरे इस मुकाबले में एक टाइम अफ्रीकी टीम मैच में वापसी कर चुकी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लासेन को आउट होने के साथ ही अफ्रीकी टीम के हाथ से मैच छूट गया। इधर मिलर को बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपककर सूर्या कुमार यादव ने जीत की इबारत लिख दी। पूरी अफ्रीकी टीम बीस ओवर में 169 रन ही बना सकी। 

रोहित विराट ने किया T20 Format से रिटायरमेंट का ऐलान...
और नया पुराने