Sunday Ka Sukoon: सीहोर के इन लड़कों का ग्रुप क्यों बटोर रहा सुर्खियां | ladai Jari Hai News | Sehore News |

सीहोर (वरुण समाधिया). 'संडे का सुकून' यह नाम अब सीहोर शहर के लिए आशा की किरण बन गया है. अपनी सामाजिक सेवा के जरिये पूरे जिले में पहचान बना अंकुर राठौर एन्ड टीम का यह समूह सकारात्मक बदलाव के लिए पूरे देश भर के लिए एक मिसाल है. जो यह सिखाता है कि अगर हौसला और हिम्मत हो तो परिवर्तन की बयार चलाई जा सकती है.

धन्यवाद तनिष्क भाई,,, आप युवा छोटे भाइयों का यह प्यार निश्चितरूप से टीम को जोश प्रदान करता है,,,,,

आपका साथ आपका प्यार...

Posted by Ankur Vishnu Prasad Rathore on Sunday, February 23, 2025
ग्रुप की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी जोरों से है. पहला कारण पिछले सौ दिन से ज्यादा जिला अस्पताल में निशुल्क भोजन के वितरण और हाल में निशुल्क प्याऊ और शहर के लोगों के लिए शव वाहन की सौगात देना. बाकायदा इसके लिए ग्रुप ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.



इस ग्रुप का उद्देश्य सामजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है, साथ ही साथ हर सन्डे को छुट्टी वाले दिन को सामाजिक कार्यों में समर्पित करना है. पिछले छह सालों से निरंतर यह ग्रुप इसी कार्य में जुटा हुआ है. 

कई सामाजिक कार्यों में हिस्सेदार यह ग्रुप जिले के नगरीय इलाकों में चौक चौराहों के सौंदर्यकरण, और पेड़ पौधे लगाने में भी अव्वल है. इस ग्रुप से शहर के व्यवसायी से लेकर युवा बड़ी संख्या में जुड़े हुए है.

8120205052 संडे का सुकून की मोक्ष गाड़ी के लिए ये मोबाइल नंबर रहेगा 🙏❣️

Posted by Ankur Vishnu Prasad Rathore on Sunday, February 23, 2025
 
-----
©Ladai Jari Hai Media Organisation / Subhadra Printing Press & Publication 
और नया पुराने