इंदौर (कार्तिक सागर समाधिया)। "बेटियां खूब बचा ली, अब बेटों को बचाओ।"... इंदौर के एक गणेश पंडाल में राजा रघुवंशी मर्डर केस की चर्चा भी एक विषय बनी हुई है।
यहां नेहरू नगर रोड के पंडाल नंबर 3 में नगर चा राजा के नाम से झांकी सजाई गई है। इस झांकी को देखने के लिए शहर के लोग भी आ रहे हैं, उसकी वजह है, यहां की थीम, बेटियां खूब बचा ली अब बेटा बचाओ।
मई में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में उसी की पत्नी सोनम ने कर दी थी। इस घटना से पूरे देश में रोष देखने को मिला था।
झांकी में पोस्टर लगाकर संदेश लिखे गए हैं, जिनपर लिखा है, बेटियां खूब बचा ली, अब बेटे बचाओ।
एक अन्य पोस्टर पर लिखा है,
बहुत मुश्किल है, अब बेटों को सुरक्षित रख पाना
खतरे से खाली नहीं है, अब बहुओं को घर ले आना
इस झांकी में मेरठ में हुए मर्चेंट नेवी सौरभ राजपूत की मूर्ति भी रखी गई है, साथ ही नीले कलर का ड्रम भी रखा है। इस घटना में सौरभ राजपूत की हत्या उन्हीं की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी और लाश को नीले ड्रम में भरकर उस पर सीमेंट डाल दिया था।
©Ladai Jari Hai Media Organisation
Sonam Raghuwanshi, Raja Raghuwanshi, Indore Ganesh Pandal, Indore News, Madhya Pradesh News, Trending News, Hindi News