रूस ने बनाई दवा कोविड एंटीबायोटिक! रक्षा विभाग दावा- अभी सैनिकों पर हो रहा है ट्रायल


रूस (सुयश भट्ट). कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वर्तमान में ज्यादातर देशों में वैक्सीन बनाने के लिए व्यापक स्तर पर काम हो रहा है। सभी कुछ न कुछ दावा कर रहे हैं। अब रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन का निर्माण कर लिया है। उसी के साथ ही वह अपने सैनिकों पर इसका ट्रायल भी कर रहे हैं।
रूसी सेना के मुताबिक उसने कोविड19 के लिए टीका तैयार के लिए उसने अपने सैनिकों के साथ ट्रायल शुरु कर दिए हैं। यह ट्रायल अगले महीने के अंत तक खत्म हो जाएंगे।


रूसी रक्षा विभाग के मुताबिक


3 जून को सैनिक वॉलेंटियर्स का पहला दस्ता 48 सेंट्रल रिसर्च सेंटर पहुंच गया है। इस परीक्षण के लिए 50 सैन्यकर्मियों का चयन किया गया, जिनमें पाँच महिलाएँ भी हैं। गहन चिकित्सा परीक्षण के बाद सभी को टीके के डोज के लिए तैयार किया जाएगा।


और नया पुराने